मुखियाविहीन चल रहा है शाहगंज तहसील


जौनपुर। शाहगंज तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी डा. राकेश पटेल का तबादला सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर के रूप में हो गया। उक्त तबादला 25 मई को हुआ लेकि तब से शाहगंज तहसील मुखियाविहीन चल रहा है। इसके चलते तहसील क्षेत्र के वादकारियों व पीड़ितों को दंश झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित व परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रहा है। बीएड की काउंसिलिंग प्रारम्भ हो चुका है। इसमें अधिवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है लेकिन उपजिलाधिकारी के न होने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। इससे काउंसिलिंग छूटने का डर बना हुआ है। यदि समय रहते उपजिलाधिकारी तैनात नहीं किये गये तो छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट होना तय है। इसी बात को लेकर अभिभावक परेशान हैं। सभासद श्यामजी गुप्ता ने इस बाबत मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से वार्ता करके समस्या के समाधान की ओर अवगत कराया है। सभासद के अनुसार मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से वार्ता करके समाधान का आश्वासन दिया है।

No comments

Post a Comment

Home