प्रगति कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों की बैठक हुई जहां बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सूचना विभाग द्वारा समस्त विभागों की प्रगति रिपोर्ट संकलित कर फोल्डर/प्रचार साहित्य का प्रकाशन किया जायेगा। श्री मिश्र ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित प्रगति कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की हार्ड काफी एवं फोटोग्राफ एक सप्ताह के भीतर जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जिला सूचना कार्यालय के ईमेल इन्फारमेशन जेएनपी एट द रेट जीमेल डाट काम पर भी भेजवायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर तमाम अधिकारियों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home