
जलालपुर ,जौनपुर - वर्तमान परिवेश में लगातार बढ़ते अपराध के कारण आम जनमानस अपनी रक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंतित है | उसे इतना भी नहीं पता की जिस काम से वह घर से निकला है वह पूरा होगा या नहीं और अगर काम पूरा हो भी गया तो वह सही सलामत घर पहुँच पायेगा या नहीं | यही कारण है की आज हर आदमी यह सोचने पर विवश है की न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम ढल जाए और न जाने किस मोड़ पर उसकी आवाज बन्द कर दी जाए | कुछ इसी तरह की घटना गुरूवार की रात स्थानीय थाना से लगभग 300 मीटर की दूरी पर घटी ,जहां एक चाय विक्रेता को दबंगों ने उस समय मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह अपनी चाय की दूकान बंद कर रात लगभग 9 बजे अपने घर जा रहा था | पीड़ित की आवाज जब तक थाने पहुंची तब तक घटना को अंजाम देने वाले फरार हो चुके थे | गौर तलब हो की स्तानीय थाने की चहारदीवारी से सटे दीवाल से एक सफाई कर्मी शिव यादव 48 वर्ष पुत्र लालबहादुर यादव निवासी खालिप्ता गुरूवार की रात अपनी चाय की दूकान बंद कर घर जारहा था | वह जैसे ही पुराने शाही पुल को पार किया वैसे ही पहले से ही घात लगा कर बैठे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और मार पीट कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया | घटना के बाद वह किसी प्रकार थाने पहुंचा और पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया | हालां की घटना के बारे में उसने पुलिस को किसी से कोई विवाद होना स्वीकार नहीं किया जिसके कारण पुलिस के लिए यह घटना एक पहेली बनी हुई है | तहरीर के बाद पुलिस उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गई जहाँ उसका उपचार कराने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया | पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है |
No comments
Post a Comment