विश्व योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर प्रशिक्षकों ने दिलायी शपथ


मोहम्मद सोहराब
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देशानुसार सोमवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक पूर्वाभ्यास तिलकधारी महाविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति, शशिभूषण, लाल बहादुर, ध्रुवराज, कुलदीप, मुकेश, मोहन सिंह सहित अन्य ने 20 आसन जिसमें 5 खड़े होकर, 7 बैठकर, 3 पेट व 5 पीठ के बल कराया। सभी को योग प्रशिक्षक द्वारा शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम प्रशिक्षक रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद सिंह, प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह, डा. शंकराचार्य, नोडल अधिकारी/सिटी मजिस्टेªेट इन्द्रभूषण वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन सिंह, जिला दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त राम, लालचन्द यादव, राजू सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि पूरे परिसर को 4 क्षेत्रों में बांटकर अधिकारी तैनात किये गये हैं। लगभग 2 हजार लोगों की भाग लेने की सम्भावना है। इसी प्रकार तहसील/ विकास खण्ड के चयनित विद्यालयों में भी पूर्वाभ्यास किया गया। 

No comments

Post a Comment

Home