नए मुसीबत में घिरे लालू के बेटे तेज प्रताप, राजद नेता ने लगाए गंभीर अाराेप

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उनके बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पर उनकी अपने ही पार्टी के एक नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी नेता सनोज यादव पार्टी के कार्य समिति के मेंबर भी है। उनका अाराेप है कि शुक्रवार को लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दाैरान तेज प्रताप ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और RSS का एजेंट कहकर धक्का मारते हुए बाहर निकाल दिया। 

उन्हाेंने तेज प्रताप की नाराजगी की वजह भी बताई। उनके मुताबिक, गुरुवार को सनोज यादव एक टीवी चैनल की डिबेट में आरजेडी का पक्ष रखने के लिए गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लालू के यहां से उन्हें फोन आया और उन्हें बुरी तरीके से फटकार लगाकर कहा गया कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आरजेडी और लालू का पक्ष ठीक से नहीं रखा। इससे नाराज तेज प्रताप ने इफ्तार पार्टी के दौरान सनोज के साथ एेसा व्यवहार किया।

No comments

Post a Comment

Home