लायंस क्लब ने शताब्दी दिवस पर गरीबों को कराया भोजन


जौनपुर। टीडी कालेज दक्षिणी गेट के पास वन विहार रोड पर लायंस क्लब ने शताब्दी दिवस के अवसर पर गुरूवार को शिविर लगाकर गरीबों को भोजन कराया। साथ ही नया प्याऊ शुरू किया गया। संस्थाध्यक्ष अजय आनंद ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि लायंस क्लब इण्टरनेशनल को समाजसेवा करते 100 वर्ष पूरे हो गये। सन् 1985 से लायंस क्लब जनपद में सक्रियता से सेवा कार्य कर रहा है। सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध के बाद हुए विनाश व क्षति से प्रभावित होकर अमेरिका में मेल्विन जोन्स ने विश्व शांति व समाजसेवा के उद्देश्य से 7 जून 1917 को लायंस क्लब का गठन अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में किया। उन्होंने कहा कि आज यह संस्था सेवा कार्यों के बल पर विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था हो गयी है। 210 देशों में इसके लगभग 14.23 लाख सदस्य सक्रियता से सेवा कार्य कर रहे हैं। वाइस डि गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा ने शताब्दी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समय के अनुसार समाज के प्रति समर्पित होकर सक्रियता से कार्य करने का ही परिणाम है शताब्दी दिवस। यह बड़े गर्व की बात है। इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष रेनू आनंद, संजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, अरूण त्रिपाठी, गोपी चन्द्र साहू, अशोक मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home