दीवानी न्यायालय में नीलामी 6 जुलाई को

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश नन्द लाल के आदेश के अनुपालन में हेरीटेज भवन के पूरब न्यायालय सिविल जज सी.डी./एफटीसी के सामने आंधी-तूफान से गिरे इमली के एक पेड़ की सार्वजनिक नीलामी के लिये 6 जुलाई की तिथि तय हुई है। नीलामी की कार्यवाही उक्त तिथि को अपरान्ह 2 बजे से जनपद न्यायालय परिसर में स्थित अनुश्रवण कक्ष में नीलामी समिति के सदस्यों के समक्ष होगी। यह जानकारी अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज/स्पेशल जज ईसी एक्ट ने प्रेस विज्ञप्ति से दी है।

No comments

Post a Comment

Home