जौनपुर । समाजवादी पार्टी की विंग मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव के पद पर सैय्यद अबुज़र ज़ैदी को मनोनीत किया गया है ।
इस आशय का एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर श्री अबुज़र ज़ैदी को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है । उन्होंने अबुज़र ज़ैदी से अपेक्षा की है कि वह समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं । अबुज़र ज़ैदी ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें दायित्व सौंपा है उसका वह बखूबी पालन करेंगे ।
Waaah waah mubarak ho netaji.🌷
ReplyDelete