प्रशस्य जेम्स ने नगर पालिका जौनपुर को चटा दिया धूल

जौनपुर। प्रशस्य जेम्स इलेवन ने जौनपुर नगर पालिका परिषद को 7 विकेट से धूल चटा दिया। डा. प्रशान्त की धुंआधार बैटिंग से अधिशासी अधिकारी कृष्णचन्द्र सहित सभी सभासदों के पसीने छूट गये। नगर के सिपाह में स्थित सिद्दीकी ग्राउण्ड में रूल आउट रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बीती नगर पालिका एलेवन व प्रशस्य जेम्स एलेवन के बीच मैच हुआ। प्रशस्य टीम 7 विकेट से नगर पालिका को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी। इस जीत के हीरो मैन आफ दी मैच डा. प्रशांत रहे जिन्होंने जोरदार बैटिंग करके मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। अंकित शर्मा ने गेंदबाजी करके 4 विकेट लेकर पूरी नगर पालिका की टीम को 33 रन पर आउट कर दिया। नगर पालिका की तरफ से अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र सहित सभासद सदफ हैदर, अलमास, दीपक सिंह माण्टो सहित कई खिलाड़ी मैदान में उतरे थे, वहीं प्रशस्य की तरफ से फैसल हसन तबरेज, सलमान शेख, अनिल गुप्ता, हसनैन कमर दीपू, अमित पाण्डेय, अमित मौर्या, डा. प्रशांत, अंकित शर्मा, सागर सोलंकी सहित अन्य खिलाड़ी उतरे थे। मैनेजर डा. संदीप पाण्डेय व केके जायसवाल ने इस ऐतिहासिक जीत पर पूरी टीम को बधाई दिया।

No comments

Post a Comment

Home