चौकियां के पण्डा समाज ने की चौकी प्रभारी की शिकायत

जौनपुर। पूर्वांचल के आस्था के केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम के पुजारी, सेवक, पण्डों ने सोमवार को आरक्षी अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर से मिलकर चौकी प्रभारी चौकियां की शिकायत किया। लोगों के अनुसार उक्त मन्दिर पर हजारों की भीड़ होती है जहां व्यवस्था के लिये चौकी प्रभारी सहित पुलिस चौकी के सभी जवानों की जिम्मेदारी है। देखा जा रहा है कि व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहे, पूरा चौकी पुलिस नाकाम नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, दर्शन-पूजन करने आये लोगों से अभद्रता भी किया जा रहा है। शिकायकर्ताओं ने उक्त प्रभारी सहित वहां कुछ मनबढ़ सिपाहियों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। शिकायत करने वालों में रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, अक्षय सैनी, आदर्श उपाध्याय, अमित माली, मनोज माली, श्याम लाल माली, सतीश कुमार, गौतम माली, माता प्रसाद त्रिपाठी, सचिन गिरी, विपिन कुमार, विनय कुमार, हिमांशु यादव, रजनीकांत दुबे, सुशील कुमार, विनय त्रिपाठी, लल्टू त्रिपाठी, किशन माली, विजय पण्डा, संजय सैनी, धनंजय, गुड्डू त्रिपाठी, विवेक माली सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग प्रमुख रहे।

No comments

Post a Comment

Home