लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा बीती रात सम्पन्न हुआ जहां जौनपुर द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएम सिंह ने अवलोकन किया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सिंह सहित वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा व रीजन चेयरमैन सै. मोहम्मद मुस्तफा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद सोना बैंकर ने ध्वज वंदना पढ़ी जिसके बाद संस्थाध्यक्ष रामकुमार साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान रामकुमार साहू को इण्टरनेशनल एक्सिलेंस प्रमाण पत्र, बैच, फ्लैग व मिदहत फात्मा, शत्रुघन मौर्य, शकील अहमद को इण्टरनेशनल पिन से सम्मानित किया गया। ततपश्चात् मुख्य अतिथि श्री सिंह ने रामकुमार साहू के नेतृत्व में संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि अगर हम अपनी अन्तरात्मा से समाजसेवा या परोपकार के किसी कार्य का दृढ़ निश्चय कर लें और उसके लिये प्राण तक उत्सर्ग करने को तैयार हो जायं तो संसार में ऐसा कोई काम नहीं जो पूरा करके न दिखाया जा सके। कार्यक्रम का संचालन शकील अहमद ने किया। अन्त में सुरेश चन्द्र गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. वीएस उपाध्याय, डा. एनके सिन्हा, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, गायत्री साहू, शैल मौर्य, सिद्धार्थ मौर्य, मनीष गुप्ता, अशोक मौर्य, अजय आनन्द, नीलू सेठ, डा. अजीत कपूर, डा. एमएम वर्मा, डा. विकास रस्तोगी, आरपी सिंह, अश्वनी बैंकर, मनोज चतुर्वेदी, गोपी चन्द्र साहू, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, अनिल गुप्ता, अमित साहू, मदन गोपाल, अविनाश स्वरूप, दीपक सोनी, ज्योति कपूर, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, मेघना रस्तोगी, संगीता गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home