विशेषज्ञ खुशबू जायसवाल ने महिलाओं व युवतियों को दी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा स्थानीय नगर के पूर्वी कौड़िया में स्थित निहारिका ब्यूटी सैलून में मेकअप व हेयर का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अन्तर्गत हर तरह की हेयर स्टाइल की ट्रेनिंग दी गयी जहां तमाम लड़कियों एवं महिलाओं ने पूरे मन से प्रशिक्षण लिया। साथ ही यह भी कहा कि आगे भी हमें ऐसे प्रक्षिक्षण के लिये जरूर बुलाया जाय। इस मौके पर विशेषज्ञ खुशबू जायसवाल ने कहा कि हर महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। आज के युग में महिलाएं किसी चीज में कम नहीं हैं और मुझे ऐसे प्रक्षिक्षण देने में सुखद अनुभूति होती है। कार्यक्रम का संचालन अनामिका मिश्रा ने किया। इस अवसर पर खुशबू जायसवाल, डा. रूचि मिश्रा, डा. मौलश्री चित्रवंशी, सुनीता अग्रवाल, उषा अग्रहरि, सीमा गुप्ता, नीलम जायसवाल, बुलबुल अग्रहरि, राधा गुप्ता, ममता गुप्ता, जागृति चित्रवंशी, पूनम गुप्ता, रीता सोनी, रीता जायसवाल, अनुपमा अग्रहरि, पूनम जायसवाल, सपना अग्रहरि, मोहिता जायसवाल, मेघना वर्मा, सिम्मी अग्रहरि, संगीता जायसवाला, कुसुम जायसवाल, अमृता जायसवाल, शिल्पी मौर्या, शिल्पी अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home