ग्रामसमाज की जमीन का नही थम रहा अतिक्रमण

जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम समाज और सरकारी खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए चाहे जितने कड़े कानून लागू करा दे, लेकिन सरकारी तंत्र में बैठे कतिपय कर्मियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत के चलते ये नियम कानून महज कागजी दस्तावेज तक सीमित रह गए हों जिससे सरकार के भूमि सुधार सम्बन्धी प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण सिकरारा ग्रामसभा मे चौराहै के समीप स्थित पशु अस्पताल के आसपास की खाली पड़ी भूमि को अतिक्रमणकरियो ने कब्जा जमाते हुए निर्माण कराते जा रहे है जिससे अस्पताल की सरकारी जमीन सिकुड़ती जा रही है। इस बावत अस्पताल के लोग व ग्राम प्रधान और सम्मानितजनो ने बार बार उच्चाधिकारियो के यहाँ शिकायत की गई लेकिन हर बार जांच के नाम पर नाप जोख की कार्यवाही कर लीपापोती की गई इसमे चकबन्दी विभाग का अहम रोल रहा है। इसी ग्राम सभा मे आयुर्वेद चिकित्सालय की भूमि भी अतिक्रमणकारियों की चपेट में है।

No comments

Post a Comment

Home