एकलव्य की प्रथम पुण्यतिथि पर दिव्यांग बच्चों में भोजन वितरित

जौनपुर। जनपद के नामचीन व्यंग्यकार कृष्णकांत एकलव्य की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र सरोज श्रीवास्तव सम्पादक व्यंग्य तरंग के नेतृत्व में रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को भोजन वितरित किया गया। यह आयोजन भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव के हाथों से करवाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिता को याद करना पुत्र का धर्म है। दिव्यांग बच्चों को भोजन कराना परम धर्म है। सपा नेता सिपिन रघुवंशी ने बच्चों को भोजन वितरित कार्यक्रम की सराहना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर, पत्रकार संजय अस्थाना, जय आनन्द, श्याम रतन श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, गुलाम अब्बास जैदी, मनीष अस्थाना, धीरज सिंह, कृष्णा श्रीवास्तव सहित तमाम उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home