सुइथाकला के शिक्षक शिवम लखनऊ में किये गये सम्मानित

जौनपुर। शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में भागीदारी भवन लखनऊ के प्रेक्षाग्रह सभागार में राज्य स्तरीय मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन टीचर्स क्लब द्वारा हुआ जहां प्रदेश भर से आये सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव व शिक्षा क्षेत्र में किये गये विशेष प्रयासों को साझा किया। जौनपुर का प्रतिनिधित्व सुइथाकला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर के शिक्षक शिवम सिंह ने किया। उन्होंने जनपद में बदलते बेसिक शिक्षा की तस्वीर अपने पीपीटी व फाइल के माध्यम से प्रस्तुत किया। इनके इस सामूहिक कार्य के लिये सर्वेन्द्र विक्रम सिंह शिक्षा निदेशक बेसिक ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जनपद में अब तक किये गये 3 कार्यशालाओं और 1 नवाचार प्रदर्शनी की प्रसंशा उपस्थित सभी लोगों ने किया। इस अवसर पर ललिता प्रदीप संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक, रूबी सिंह अपर शिक्षा निदेशक, डा. पवन सचान प्राचार्य/उप  शिक्षा निदेशक डायट लखनऊ, शशिभूषण सिंह अध्यक्ष टीचर क्लब उत्तर प्रदेश, विमल सिंह कोआर्डिनेटर मिशन शिक्षण संवाद, अवनीन्द्र सिंह जादौन महामंत्री टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home