साथी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर अधिवक्ता संघ आक्रोशित

जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ ने गुरूवार को आरक्षी अधीक्षक से मिलकर शिकायत किया। संघ ने अपने एक साथी पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने एवं मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। संघ के अनुसार आलोक सिंह एडवोकेट निवासी मई थाना बक्शा अपने ग्रामसभा के प्रधान हैं। गांव के मनोज यादव, प्रमोद यादव, मनीष यादव सहित अन्य लोग उनके भाई अतुल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिये थे। इस पर पुलिस से की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ धारा 392, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन कुछ लोगों के नाजायज दबाव पर थाना पुलिस ने अधिवक्ता आलोक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि घटना समय अधिवक्ता मौके पर नहीं थे। इसको जलेकर अधिवक्ताओं ने गुरूवार को निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुये आरक्षी अधीक्षक से मिलकर साथी पर दर्ज फर्जी मुकदमे से अवगत कराया। इस मौके पर अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक, मंत्री बरसातू राम सरोज, जगदीश नारायण त्रिपाठी, मो. मुमताज अली, अरविन्द तिवारी, साधना सिंह, जरगाम अहसन, जयकृष्ण लाल श्रीवास्तव, शालिनी मौर्य, अखण्ड प्रकाश उपाध्याय, श्रीप्रकाश यादव, सुधीर सिंह, रीता सरोज, संतोष विश्वकर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home