प्रधान के निजी खर्च से बने मृदा परीक्षण मशीन का सांसद ने किया उद्घाटन

जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के कटहरी गांव में ग्राम प्रधान रेणुका विजय सिंह ने अपने खर्च से गांव में मृदा परीक्षण मशीन की स्थापना करायी जिसका उद्घाटन सांसद राम चरित्र निषाद ने किया। इस मौके पर श्री निषाद ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय को दुगुना करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। ग्राम प्रधान श्रीमती सिंह की तरफ से मृदा स्वास्थ परीक्षण मशीन की स्थापना गांव में कराये जाने से किसानों को मृदा परीक्षण के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। जिस प्रकार से व्यक्ति अपने स्वास्थ की जांच कराकर उचित उपचार लेता है, उसी प्रकार मृदा परीक्षण के उपरांत किसान आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्वों का उपयोग करके अच्छे उत्पाद प्राप्त कर सकेंगे। श्री निषाद ने ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास हेतु कराये गये विकास कार्यों की तारीफ करते हुये कहा कि महिला प्रधान द्वारा गांव में 510 शौचालयों का निर्माण कराकर गांव को ओडीएफ कराया जाना, अपने खर्च से गांववालों के लिये निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था सहित बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा के लिये गांवों को सीसी टीवी कैमरे व फ्री वाई फाई की दिशा में चल रहा प्रयास सराहनीय है तथा महिला सशक्तीकरण का अनुपम उदाहरण भी है। कृषि वैज्ञानिक डा. अमिताभ कर ने किसानों को अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराकर सेहत सुधारने की अपील किया। साथ ही स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई पद्धति अपनाकर भूगर्भ जल को बचाने का सुझाव भी दिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि मृदा परीक्षण मशीन गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर डा. विजय चन्द्र पटेल, अब्दुल हक अंसारी, पंकज सिंह, अजयेन्द्र दूबे, इन्दु प्रकाश सिंह, विनय सिंह, अखिलेश सिंह, हरिहर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home