*व्यापार मंडल ने लगाया प्याऊ का स्टाल*
जौनपुर ।बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी के गिरते जलस्तर तथा हैंडपम्पों के पानी छोड़ देने के कारण शहर में राहगीरों, आने जाने वालों को पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता था,इस समस्या के निदान हेतु नगर के चहारसू चौराहे पर व्यापार मंडल ने प्याऊ की व्यवस्था की है।
जिसका शुभ उद्घाटन व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िला अध्यक्ष मा0 इन्द्रभान सिंह इन्दु के कर कमलों द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में प्याऊ की महती आवश्यकता थी।
प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है।
उन्होंने और भी जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने की बात कही है।
उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू,प्रांतीय मंत्री शक़ील अहमद,पूर्व नगर महामन्त्री सुनील सेठ,युवा नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, कृपानाथ सेठ बल्ला सहित समस्त पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment