जेसीआई क्लासिक की बिजनेस टू बिजनेस मीट सम्पन्न 

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने एक बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग व सेमिनार का आयोजन गल्लामंडी स्थित प्लाजा में संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर के अध्यक्षता में सुजीत अग्रहरी सी ए द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमें शहर के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े प्रतिष्ठित युवा व्यवसाइयो ने हिस्सा लिया। संस्था की भावना एक बिजनेस डायरेक्ट्री तैयार कर एक दुसरे के व्यापार व प्रकार व अन्य बातों को आपस में बाटना है। सी ए सुजीत अग्रहरी ने व्यवसाय से सम्बन्धित अनेको बातो पर लोगो के बीच चर्चा किया और उसके लाभ व हानि पर भी लोगो का ध्यान आकृष्ट किया। विभिन्न प्रकार के व्यवसाय सम्बन्धित नियम कानूनो पर भी प्रकाश डाला और लोगो की जिज्ञासा को शान्त किया। जोन डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की टेªनिंग व मीटिंग से निश्चित रूप से हम सभी लाभान्वित होगें कार्यक्रम का संचालन सचिव कार्तिक सेठी व स्वागत संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने तथा आभार शुभम गुप्ता ने व्यक्त किया। इस मौके पर विष्णु सहाय एडवोकेट, श्रवण श्रीवास्तव, राजेन्द्र स्वर्णकार, राजेश कसौधन, राजकुमार कश्यप, सचिन सोनी, हसन अब्बास, गणेश जी साहू, अरविन्द कुमार बैंकर, प्रमोद कुमार, अनिल साहू, सौरभ गुप्ता सहित अन्य व्यवसायी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के पूर्व संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कोतवाली चौराहे पर सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को कैडिल जलाकर श्रद्धाजंलि दिया गया साथ ही संस्था के द्वारा स्किल डेवलपमेंट व वाटर प्युरिफायर के इंस्टालेशन का कार्य भी अन्य स्थानों पर सम्पन्न कराया गया।

No comments

Post a Comment

Home