फरार आरोपी के घर पुलिस ने की धारा 82 की कार्यवाही

जौनपुर। अभियुक्त की हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा के अनुक्रम में सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र में स्थित मेवपुर बरचौली निवासी लवकुश लोना पुत्र रंगीले लोना के यहां धारा 82 के तहत कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही सरपतहां थाने के उपनिरीक्षक प्रेम नारायण यादव व कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह द्वारा की गयी जहां उन्होंने अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया। बता दें कि लवकुश लोना के नाम भारतीय दण्ड संहिता की धारा धारा 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग पंजीकृत है। उक्त संदर्भ में उपनिरीक्षक प्रेम नारायण यादव ने बताया कि धारा 82 की कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त यदि नियत अवधि में हाजिर नहीं होता है तो उसके चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

No comments

Post a Comment

Home