जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय के निर्देशन में बक्शा थाना पुलिस ने चोरी की 5 मोबाइल व नगदी के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उपनिरीक्षक रामदवन यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोबाइल बेचने जा रहे हैं जो नशीला पदार्थ खिलाकर नशे में होने पर जनता का सामान चोरी भी कर लेते हैं। वे मई मोड़ नौपेड़वा के पास मौजूद हैं जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को दबोच ली। उनके पास से चोरी की 5 मोबाइल व 850 रूपये बरामद हुये जिस पर धारा 411, 413, 414 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में धीरज तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी अगरौरा थाना बक्शा व अमित सरोज पुत्र पन्धारी निवासी हिम्मतपुर थाना बदलापुर हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामदवन यादव
के अलावा आरक्षी संजय यादव, जयराम तिवारी, मो. जफर शामिल रहे।
के अलावा आरक्षी संजय यादव, जयराम तिवारी, मो. जफर शामिल रहे।

No comments
Post a Comment