14 मई को लखनऊ में आवाज बुलन्द करेंगे शिक्षा प्रेरकः राज यादव

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई की बैठक हुई जहां जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने उपस्थित ब्लाक अध्यक्षों से कहा कि भाजपा सरकार जुमले वाली सरकार है। पिछले 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ में किया गया वादा भूल गयी है जबकि हम बार-बार भाजपा के राज्यमंत्री, सांसद व विधायक को मांग पत्र के माध्यम से याद दिलाते रहे लेकिन सत्ता के नशे में सोयी सरकार को प्रेरकों के दुःख-दर्द सुनने का समय नहीं मिला जबकि बीते 31 मार्च को हम प्रेरकों की संविदा भी समाप्त हो गयी है। हम पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई नयी गाइड लाइन नहीं जारी की गयी है जिससे जिले के 3028 व प्रदेश के लगभग सवा लाख प्रेरकों का भविष्य अधर में लटक चुका है। अन्त में उपस्थित प्रेरकों ने कहा कि इसके विरोध में उत्तर प्रदेश के सवा लाख शिक्षा प्रेरक 14 मई को इको गार्डेन लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के साथ विधानसभा का घेराव भी करेंगे। इस अवसर पर जिला विधि सलाहकार अनिल यादव, अंकुर सिंह, आशीष निगम, आदित्य यादव, जगदम्बा प्रसाद, चन्द्रेश बिन्द, गीता मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home