लखनऊ-2-5-2018 ऐसोसिएशन के संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने पत्रकार हितों के संदर्भ में दिया माँग पत्र।
लखनऊ-उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्य संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि के नेतृत्व में प्रमुख सचिव,सूचना श्री अवनीश अवस्थी,आई.ए.एस. एवं सूचना निदेशक श्री उज्जवल कुमार,आई.ए.एस. से मुलाकात कर ऐसोसिएशन की ओर से उनका सम्मान किया।ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं अध्यक्ष श्री अब्दुल वाहिद ने प्रमुख सचिव,सूचना एवं सूचना निदेशक को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी श्री जुबैर अहमद, तौसीफ हुसैन,शिवा अवस्थी,जमशेद एवं आरिफ मुकीम आदि उपस्थित थे।
मुलाकात के उपरान्त एसोसिएशन के संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने बताया कि दोनो वरिष्ठ अधिकारियों से बहुत अच्छी मुलाकात हुई और हमने पत्रकार हितों के संदर्भ में ऐसोसिएशन की ओर से माँग पत्र सौंपा है।हमारे माँग पत्र पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों के हित में हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि आप दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छुएगा व पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से होगा।
No comments
Post a Comment