jaunpur : एकजुट होकर अधिकार को लेकर रहेंगे

जौनपुर।  नगर के हिन्दी भवन में नव गठित समाज परिर्वतन मंच के कार्यक्रम में मेवालाल मौर्य की अध्यक्षता में मौजूद समाजिक और राजनैतिक परिस्थियों में अति पिछडे व अति दलित के हिस्सेदारी पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मंच शीघ्र ही इस तरह का प्रयास करेगा कि जो इस मंच के उद्देश्य है कि समाजिक व राजनैतिक रूप से समाज के मुख्य धारा में लाने का प्रयास सार्थक रूप से दिखायी देगा। समाज में पिछडो व अति दलितो की संख्या बहुत है परन्तु पिछडो व अति दलितो के नाम पर लाभान्वित   हुआ जो राजनैतिक रूप से ताकत हुआ। तात्पर्य यह है आज देश की बहुत बडी आबादी गैर बराबरी का दंस झेल रही है। यही मिशन समाज परिर्वतन मंच का है कि इस एक जुटता के माध्यम से हम एकजुट होकर अपने हक और अधिकार को लेकर रहेंगे चाहे वह नौकरी हो अथवा राजनैतिक व समाजिक हिस्सेदारी उपरोक्त मंच बैनरतले बिन्द निषाद मौर्य चौहान पाल राजभर प्रजापति पासी सोनकर विश्वकर्मा, माली, जायसवाल, गुप्ता, चौरसिया, कहार, कन्नौजिया, मुसहर सहित तमाम अति पिछडो और अति दलित जाति के सैकडो प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि हमे सरकारी नौकरियों में अलग आरक्षण और राजनैतिक पदो पर आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया जाए। अगर अति पिछडे और अतिदलित तथा उपेच्छित समाज को अलग से विशेष व्यवस्था नही दी गयी तो अलग से हम अपनी राह बनाने को तत्पर रहेंगे। आयोजक मण्डल सदस्य लाल प्रकाश पाल, लालजी चौहान, समरनाथ चौहान, श्रवण जायसवाल, बनवारी लाल गुप्ता, आर्य चौहान, राजेश कुमार राजभर, पी. आर. नागर, अनील कुमार सोनकर, पूनम मौर्या, राम आसरे विश्वकर्मा, हरिनाथ बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन राजकुमार बिन्द ने किया।

No comments

Post a Comment

Home