Jaunpur : साईं बाबा मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस 24 अप्रैल को

जौनपुर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी तिलकधारी महाविद्यालय  प्रांगण के बगल स्थित साईं नाथ मंदिर का 22 वा स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव 24 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस तैयारी को लेकर मंदिर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है साईं बाबा की पालकी रथ हाथियों घोड़ों के साथ निकलकर मां गायत्री मंदिर तक  जाएगा और पुनः वापस मंदिर में आएगा सभी भक्तों से अनुरोध है कि वो भारी संख्या में पहुंचकर साईं बाबा मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में भाग लें और  भण्डारे का प्रसाद लेकर अपने जीवन को सफल एवं सुखमय बनाएं जिन भक्तों को भंडारे में  प्रसाद स्वरूप  जो भी सहयोग करना हो वह मंदिर  संस्थान से  संपर्क कर  अपना सहयोग दे सकते हैं उक्त आशय की जानकारी मंदिर प्रबंधक संजय सिंह द्वारा दी गई

No comments

Post a Comment

Home