शिक्षक कभी नहीं होता रिटायर: पुलिस अधीक्षक

जौनपुर । प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में बुधवार को विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उत्कृष्ट सेवा करने पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए शिवजोर के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।  उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में संसाधन की कमी है, फिर भी यहां के छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उपस्थिति अच्छी रहती थी।  विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखा अधिकारी नंदराम कुरील, अपर पुलिस अधीक्षक डा. एके पांडेय ने कहा कि समाज के लिए शिक्षक दर्पण हैं। इस दौरान अतिथियों ने शिवजोर को अंग वस्त्रम्, स्मृतिचिन्ह् व रामायण देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्वरी बेगम, भारत लाल, बहादुर वर्मा, सर्वजीत, सीमा गुप्ता, सतीश,अजित आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव तथा संचालन शिक्षक सुशील कुमार सिंह व नीतू सिंह ने किया। 

No comments

Post a Comment

Home