जश्न-ए-मेराज उल नबी मनाने को लेकर आयोजन समिति ने की बैठक

जौनपुर। जश्न-ए-मेराज उल नबी (रज्वे शरीफ) का जश्न आगामी 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा। यह जश्न हर साल हिजरी संवत के अनुसार 26-27 रजब की शाम को रवायत के अनुसार मनाया जाता है। इस साल भी यह जश्न 26-27 रजब यानी 14 अप्रैल को मनाया जायेगा। इसके तहत शहर की सुतहट्टी बाजार स्थित औलिया मस्जिद से एक जुलूस उठता है जो कोतवाली, चहारसू, किला रोड से होते हुये शाही अटाला मस्जिद पर पहुंचकर एक जलसे के रूप में तब्दल हो जायेगा। इसी को लेकर बुधवार को एक बैठक नवाब साहब के अहाते में हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक अफजाल अहमद संरक्षक कमेटी व संचालन नेयाज ताहिर शेखू ने किया। इस मौके पर औलिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष अनवारुल हक ने तमाम अखाड़ों व अंजुमनों से जुलूस में शामिल होने की सूचना देते हुये अपील भी किया। इस अवसर पर शम्स तबरेज आलम, कमालुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद राइनी, शायर आकिल जौनपुरी, उस्ताद मुश्ताक अहमद, मजहर आसिफ, रुखसार अहमद, हसीन, शोएब अहमद, अच्छू खान, ताबीस अख्तर, जफर महबूब, शहनवाज, रियाजुल हक, फिरोज अहमद, तारिक, शकील अहमद, हफीज शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home