अयोध्या मन्दिर भाजपा कब बनायेगी, तारीख नहीं बता रहीः अजीत मिश्र

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी एजेण्डे में हर बार अयोध्या मन्दिर रहता है लेकिन मन्दिर कब बनायेंगे, उसकी तारीख नहीं बताते हैं। ऐसे में लगता है कि पूरे उत्तर प्रदेश का विकास केवल अयोध्या सहित वाराणसी, मथुरा के मन्दिर के विकास पर रूका हुआ है। उक्त बातें नगर के मोहल्ला रासमण्डल निवासी अजीत मिश्र ने एक आम नागरिक की हैसियत से प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सारा कार्यक्रम फेल है। स्वच्छता, गंगा सफाई, शौचालय अभियान फेल है, क्योंकि आज भी लोग मैदान में शौच कर रहे हैं। जीएसटी ने तो चोरी को और बढ़ा दिया है। वहीं आधार कार्ड के चक्कर में देश का हर आम आदमी परेशान हाल है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेल विभाग में 50 हजार लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं जबकि आधे से अधिक काम ठेके पर चल रहे हैं। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन निःशुल्क बांट रहे हैं और गैस में सब्सिडी भी दे रहे हैं जबकि इससे देश का कोष पूरी तरह से खाली हो रहा है।

No comments

Post a Comment

Home