बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रगति ने जीता खिताब

जौनपुर। नगर के ओलन्दगंत में स्थित एक होटल में जेसीआई क्लासिक द्वारा जेसीरेट सप्ताह के आखिरी दिन बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल कान्टेस्ट फैशन वॉक का आयोजन हुआ। 4 चक्र में हुई प्रतियोगिता के बाद प्रगति कशौधन ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही निहारिका बरनवाल प्रथम रनर अप रहीं। इसके पहले निर्णायक अल्पना बैंकर, रजनी साहू ने संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विशाल गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में प्रगति कशौधन को बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। साथ ही निहारिका बरनवाल को रनरअप, रितू सेठ को बेस्ट कैटवॉक, सीमा सहाय को बेस्ट कॉस्ट्यूम, शालनी सेठ को ब्यूटी विथ ब्रेन चुना गया। इस मौके पर अभिताष व एकता की जोड़ी सहित शुभम गुप्ता ने अपने बेहतरीन नृत्य संगीत से कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इस अवसर पर विवेक रत्ना सेठी, मुरार पूनम गुप्ता, दीपशिखा चौरसिया, डा. राज बहादुर, रिचा गुप्ता, डा. अरूण शिवम यादव, गणेश साहू, अमित प्रियंका पाण्डेय, राजेन्द्र सेठ, श्रवण श्रीवास्तव, सचिन, कार्तिक सेठी, रसाल बरनवाल, सचिन सारिका सोनी, श्यामजी सेठ, राजेश रीना अग्रहरि, राजीव ज्योत्सना साहू, अजय गुप्ता, मनीष प्रतिभा गुप्ता, गुंजन गुप्ता, विनोद अग्रहरी, सोना बैंकर, यश, अभिषेक अमीता बैंकर, रीता राजकुमार कश्यप, संजीव विभा साहू आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home