आज देश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहाः हरीश चौहान

जौनपुर। आज देश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। देश व प्रदेश की राजनैतिक पार्टियां सत्ता प्राप्ति के लिये अराजकता फैला करके देश के टुकड़े-टुकड़े कराने को आमादा हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में कांग्रेस, सपा, बसपा केवल दलित वोट द्वारा सत्ता पर काबिज होने के लिये प्रयासरत हैं। वहीं दूसरी ओर सत्ता पर काबिज भाजपा सहित उसके सहयोगी दल अति पिछड़ा व दलित के वोट पर ललचाई दृष्टि केन्द्रित करके वर्तमान परिष्टियों को झेलने में असमर्थ नजर आ रही है। उक्त बातें अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान ने गुरूवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने आगे बताया कि अपनी पार्टी अति पिछड़ा व दलित को हक एवं आरक्षण का अधिकार दिलाने के लिये आगामी 15 अप्रैल को आजमगढ़ के डीएवी इण्टर कालेज में रैली कराने जा रही है। इसके पहले 6 अप्रैल को जनपद के कादीपुर में सभा आयोजित की गयी है जहां मंचासीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. शिवराम सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता दिलीप चौहान, राष्ट्रीय महासचिव छोटे लाल चौहान, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री दुर्गेश चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र चौहान, प्रदेश महासचिव अनिल सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष अमित सिंह चौहान, शीरू सिंह चौहान, सतीश सिंह चौहान, राहुल चौहान, राम अचल ग्राम प्रधान कादीपुर, रमेश चौहान ग्राम प्रधान बैजाबाद रहेंगे।

No comments

Post a Comment

Home