बिना नक्शा पास कराये बने निजी अस्पतालों को जारी हुई नोटिस

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह ने बगैर नक्शा पास कराये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनवाये गये 247 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है। इस बाबत उन्होंने कहा कि वे सभी अस्पताल जो बिना नक्शा पास कराये बने हैं, जल्द ही बंद करा दिये जायेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएमओ कार्यालय के कतिपय  बाबुओं ने कुछ प्रभावशाली निजी अस्पताल के मालिकों से सुविधा शुल्क लेकर बिना मानक पूरा किये अस्पतालों का पंजीयन करा दिया है। सच्चाई तो यह भी है कि शहर के निजी अस्पताल के स्वामियों का सत्ता के गलियारे में अच्छी पैठ है। इसके चलते जिले का स्वास्थ्य विभाग दबाव में आ जाता है। इतना ही नहीं, शहर के तमाम अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का कोई प्रबंध नहीं है। ऐसे में निजी अस्पताल के मालिक बायोमेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंकवा देते हैं जिससे शहर का वातावरण दूषित हो जाता है। इसके चलते लोग इस दूषित वातावरण में जीने को मजबूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं, शहर में कुछ निजी अस्पताल के संचालक अपने अस्पताल की ओपीडी में ही राजनीतिज्ञों को बैठाकर पार्टी कार्यालय का रूप देते हैं। ऐसे में जब कोई पीड़ित विशेषकर महिला या बालिका अपने रोग से सम्बन्धित जानकारी चिकित्सक को बताना चाहती है तो वह खुलकर अपनी समस्या नहीं बता पाती। कारण कि डाक्टर साहब की ओपीडी में स्टाफ नर्स कम राजनीतिज्ञ ज्यादा बैठते हें। ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध शहर के प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी से मांग किया की जनहित को दृष्टिगत करते हुये चिन्हित करें और उनके खिलाफ कार्यवाही करें। फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी की इस नोटिस से शहर के निजी अस्पताल के संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।

No comments

Post a Comment

Home