जेसीआई व क्लासिक की जेसीरेट विंग ने किया स्कीन एण्ड हेयर केयर कार्यशाला का आयोजन

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा ने चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरि की अध्यक्षता में स्कीन एण्ड हेयर केयर टेªनिंग वर्कशाला का आयोजन किया जहां ब्यूटी टेªनर ने महिलाओं को त्वचा के रोग एवं बालों की देखभाल के संदर्भ में तमाम आवश्यक जानकारी दिया। साथ ही बताया कि त्वचा को गर्मी के मौसम में विभिन्न बीमारियों से बचाते हुये कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है। इस दौरान संस्था की तरफ से टेªनर को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति श्रीवास्तव ने किया। अन्त में कार्यक्रम निर्देशक सोनी जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनीता सेठ, मंजू जायसवाल, सीमा अग्रहरि, ज्योति जायसवाल, बबीता जायसवाल, श्वेता बाधवा, नीलम जायसवाल, प्रीति गुप्ता, प्रीति जायसवाल, जूही सेठ, श्रीमती प्रीति आदि उपस्थित रहीं।
जेसीआई क्लासिक की जेसीरेट शाखा द्वारा जेसीरेट सप्ताह के 5वें दिन सुतहट्टी चौराहे पर स्थित ब्यूटी पार्लर में चेयरपर्सन रेनू बैंकर की अध्यक्षता में स्किन एण्ड हेयर केयर वर्कशाप का आयोजन किया गया जहां ब्यूटीशियन आरती ने ग्रीष्म ऋतु में अपने त्वचा व बालों की किस प्रकार देखभाल करनी चाहिये, पर चर्चा किया। साथ ही कहा कि स्वच्छता व खान-पान से भी त्वचा व बालों के प्रति सजग रहा जा सकता है। चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा कि इन उपयोगी टिप्सो द्वारा सभी लोग अपनी त्वचा व बालों के प्रति सजग रहते हुये इसका लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर विभा गुप्ता, सारिका सोनी, प्रियंका गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, निहारिका बरनवाल, पूनम गुप्ता, रीता कश्यप, सीमा सहाय, रीतू सेठ आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव एकता गुप्ता ने किया। अन्त में प्रोग्राम डायरेक्टर अस्मिता गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home