जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग ने आयोजित की कुकिंग व सलाद प्रतियोगिता

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग ने लो कैलोरी कुकिंग एवं सलाद सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता दीपिका अग्रहरी ने किया। नगर के ताड़तला में आयोजित प्रतियोगिता में जेसीरेट विंग की सभी सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपने मनपसंद व्यंजनों एवं सलाद को आकर्षक ढंक से सजाया। प्रतियोगिता को 2 ग्रुपों में बांटकर सर्वप्रथम लो कैलोरी कुकिंग के बाद सलाद सजाने का प्रतियोगिता करायी गयी। लो कैलोरी कुकिंग में ज्योति जायसवाल प्रथम, प्रीति गुप्ता द्वितीय व आरती जायसवाल तृतीय आयी। सलाद सजावट प्रतियोगिता में प्रीति गुप्ता प्रथम, आरती जायसवाल द्वितीय एवं ज्योति जायसवाल और श्वेता बाधवा संयुक्त रूप से तृतीय आयीं। निर्णायक मण्डल में किरण श्रीवास्तव, पूजा सिंह एवं अनु श्रीवास्तव शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन ज्योति श्रीवास्तव ने किया। अन्त में कार्यक्रम निर्देशक नीलम जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनी जायसवाल, अनीता सेठ, नीतू गुप्ता, स्वर्णिमा जायसवाल, मंजू जायसवाल, किरण सेठ, प्रीति जायसवाल, पिंकी जयसवाल, श्वेता बाधवा, नीलम जायसवाल, मीनू जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, पूनम जायसवाल, प्रीति नीलम जायसवाल, आरती जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहीं।

No comments

Post a Comment

Home