स्वयंसेवकों ने शाहगंज में किया पथ संचलन

जौनपुर। अनुशासित रहना, संगठित रहना और राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण करना संघ का मूल उद्देश्य है। इस उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहगंज इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संघ घोष के साथ पूरे नगर में पथ संचलन किया। इसके पहले सभी लोग सरस्वती शिशु मंदिर शाहगंज में एकत्रित हुये जहां से निकला पथ संचालन पुराना चौक, चूड़ी मोहल्ला, घास मण्डी चौराहा, श्रीरामपुर मार्ग, तहसील होते हुये गायत्री शाखा प्राथमिक पाठशाला, सेंट थामस मार्ग शाहगंज पहुंचा। पूरे नगरवासियों ने स्वयंसेवकों के ऊपर फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। इस दौरान मुख्य वक्ता शिव प्रकाश मौर्य विभाग कार्यवाह व सह अध्यापक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मूल उद्देश्य राष्ट्रवादी व्यक्तित्व का निर्माण करना होता है। अनुशासित रहना, संगठित रहना और राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण करना संघ की विचारधारा है। संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार ने राष्ट्र की मजबूती के लिये संघ का निर्माण किया था। भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संघ के नगर संघचालक डा. मोती लाल जी गुप्ता, प्रधानाचार्य समोधपुर डिग्री कालेज, नगर प्रचारक रजनीश जी, अनिल मोदनवाल, हनुमान प्रसाद, विजय शंकर पाण्डेय, सर्वेश जी, अखिलेश आचार्य, प्रदीप जायसवाल, अमित जी, भुवनेश्वर मोदनवाल, देवेश जी, संदीप जायसवाल, अजेन्द्र जी, श्रीश मोदनवाल, हिमांशु यादव, दिलीप जी, योगेश जी, गोपाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home