वरिष्ठ पत्रकार दीपू के घर पहुंचकर तमाम मुद्दों पर चर्चा किये राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार हसनैन कमर दीपू के बलुआ घाट स्थित आवास पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री) भारत सरकार सै. गैरूल हसन रिजवी आये। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधयाक बांके लाल सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व प्रबन्धक सै. शमशीर हसन, सै. शहंशाह आब्दी, कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी सहित अन्य लोगों से चाय पर चर्चा किया। इसके बाद वह पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी के होटल गये जहां महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के बाद सीधे मदरसा नासिरिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिया धर्मगुरु स्व. महमुदुल हसन खां के पुत्र शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम व नासिरिया अरबी कालेज के प्राचार्य मौलाना महफूजल हसन खां से मिलकर दिवंगत उनके पिता के निधन पर शोक जताया। इस अवसर पर मौलाना सै. आबिद, हसन जाहिद, खान बाबू, शम्सी आजाद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

No comments

Post a Comment

Home