डीएम ने की शौचालय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा, दिया निर्देश

जौनपुर। जिलााधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों का बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि तैयार शौचालय के लाभार्थियों की सूची तैयार करें एवं 30 अपै्रल तक शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करे। इसी क्रम में सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें एवं जहां भी सफाई का कार्य किया जा रहा है, उसकी फोटो अवश्य भेजें। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं आईजीआरएस के किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह, डीएसटीओ राम दरस यादव, अधिशासी अभियंता लोनिवि केजी सारस्वत, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home