मिस यूपी क्वीन प्रतियोगिता में उभरी छिपी प्रतिभाएंः संजय सिंह

जौनपुर। महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह ने बीती रात सम्पन्न हुई मिस यूपी क्वीन प्रतियोगिता में पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान बताया कि ऐसे आयोजन से जिले की छिपी प्रतिभाओं को मंच पर आकर दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। आज जिस तरह से शीराज-ए-हिन्द की सरजमीं पर फ्रेंड्स डांस ट्रस्ट की एक छोटी सी पहल ने मिस यूपी जैसा भव्य कार्यक्रम कराकर न सिर्फ इस जिले का नाम रोशन किया, बल्कि इन्हीं में से एक प्रतियोगी आगे चलकर किसी न किसी क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि बरेली जैसे महानगर से निकलकर प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में यह कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। हम सब मिलकर ऐसी संस्थाओं को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हैं जिससे प्रतिभाओं को उचित मंच देकर आगे बढ़ने का मौका मिल सके। आज जो प्रतिभागी यहां विजयी हुई है, उनको नयी मंजिल की उड़ान मिले तथा जो नाकामयाब हुई हैं, वह आगे भी संघर्ष करती रहें, ताकि आने वाले दिनों में अपने जीवन को नया अंजाम दे सकें।

No comments

Post a Comment

Home