सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की दी गयी जानकारी

जौनपुर। जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के दूसरे दिन रविवार को पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, बाल विकास सेवा पुष्टाहार एवं जिला कार्यक्रम विभाग, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, गन्ना विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, रक्षा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, समाज कल्याण विभाग, मृदा परीक्षण अनुभाग, महिला कल्याण, कृषि रक्षा अनुभाग, कृषि विभाग, इफको, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला नगरी विकास ग्रामीण, सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि यह लोक कल्याण मेला 31 मार्च से 2 अप्रैल तक कृषि भवन परिसर में चलाया जा रहा है जिसमें सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों व योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जायेगा। इसके उपरांत 4 एवं 5 अप्रैल को सभी तहसील स्तर पर लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जायेगा।

No comments

Post a Comment

Home