विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकली रैली, डीएम ने किया रवाना

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय से जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली चिकित्सालय से निकलकर शिया कालेज, अटाला मस्जिद, सुतहट्टी, कोतवाली, सब्जी मण्डी होते हुये पुनः चिकित्सालय में पहुंचकर समाप्त हेा गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके पाण्डेय, डा. एसके यादव, सत्यव्रत त्रिपाठी, डा. एके शर्मा सहित तमाम लोग शामिल रहे। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां ब्लड, शुगर, बधिरता एवं मानसिक रोग से सम्बन्धित उपचार किया गया। अन्त में डा. एसके यादव नोडल अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home