लोनिवि में लगा वाटर मशीन, अधिशासी अभियन्ता ने किया शुभारम्भ

जौनपुर। लोक निर्माण विभाग प्रथम परिसर में बुधवार को पानी पीने के लिये फ्यूरी फायर मशीन लगाया गया। मशीन का शुभारम्भ अधिशासी अभियंता कृष्ण गोपाल सारस्वत ने विधि-विधान से पूजा-अर्चन करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मशीन के लगने से अब स्टाफकर्मियों के अलावा यहां आने वालों को इस समय पड़ रही गर्मी में ठण्डा व शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता मदन चतुर्वेदी, मदन मोहन कान्त ओझा, रवीन्द्र साहू, अवर अभियंता मदन मोहन मिश्रा, कमलेश गुप्ता, अवर अभियंता प्रावधिक अरूण यादव, लैब सहायक श्रवण पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी जटाशंकर मिश्र, कैशियर प्रशांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक रामजीत चौहान सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home