भारत स्काट एंव गाइड की बैठक सम्पन्न।


तालिब ज़ैदी

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था लखनऊ की कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यायुक्त डा.जे.पी. मिश्र की अध्यक्षता में जिला संस्था के कार्यालय"उदयाचल"(क्वींस कॉलेज कैंपस) वाला कदर रोड,लखनऊ में संपन्न हुई।

     बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र,जिला कमिश्नर (स्काउट) डॉ.एस पी सिंह, जिला कमिश्नर (गाइड) श्रीमती संगीता अग्रवाल, जिला सचिव श्री इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष श्री अवधेश प्रताप सिंह,डीटीसी (स्काउट) श्री सुरेंद्र सिंह डीटीसी (गाइड) श्रीमती मीता श्रीवास्तव, डीओसी (गाइड) सुश्री मधु पांडेय, डीओसी (स्काउट) श्री विश्वजीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

    बैठक में सभी विद्यालयों में स्काउट और गाइड की गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित किए जाने,प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान का प्रशिक्षण कराए जाने,मई के द्वितीय सप्ताह में स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन बेसिक ट्रेनिंग कोर्स एवं रोवर्स/रेंजर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स कैंप आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया | इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों में "स्कूल चलो अभियान" और बड़े मंगल के अवसर पर प्याऊ लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया।

    


No comments

Post a Comment

Home