बसपा नेता अशोक व व्यापारी नेता इन्दू सिंह ने किया उद्घाटन

जौनपुर। नगर के सिपाह में स्थित सिद्दीकी ग्राउण्ड में रूल आउट नाइट आरसीएम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के बसपा प्रभारी अशोक सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्याय व जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू भी मौज्ूद रहे। इसी क्रम में फ्रेंड्स डांस ग्रुप व आजमगढ़ तपस्या डांस ग्रुप के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। तत्पश्चात् अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कलाकारों को पुरस्कृत किया। इस दौरान बसपा नेता अशोक सिंह ने बैटिंग करके मैच का शुभारम्भ करते हुये स्वयं भी आनन्द लिया। कई जिलों की टीम से सुसज्जित प्रतियोगिता उद्घाटन करते हुये बसपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि खेल से मन व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। मनुष्य को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाये रहना चाहिये। इस अवसर पर मुम्बई भाजपा प्रवक्ता संजय सिंह, विजय सिंह, आदिल खान, माजिद, बब्बू, उजैफा, छोटू, सागर सोलंकी, असगर मेंहदी, तुफैल अहमद, अयाज खां अज्जू, सदब हैदर, दीपक सिंह माण्टो, इश्तेयाक अहमद, शिब्ली, स्कोरर अमन सहगल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष आदर्श सेठ गुड्डू ने किया। अन्त में क्षेत्रीय सभासद अबुजर शेख व फैसल हसन तबरेज ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home