चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे पर स्थित इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में बीती रात चोरी हो गयी जिसमें लाखों रूपये का सामान चोरी हुआ बताया जा रहा है। पीड़ित विक्रांत मौर्य निवासी पाण्डेयपुर उर्फ पुरूषोत्मपुर के अनुसार बीती रात 10 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया। सोमवार को सुबह 5 बजे बगल के लोगों ने चोरी की सूचना दी जिस पर दुकान पर पहुंचकर देखा गया कि दुकान में रखा सामान गायब है। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने एक लैपटाप, 14 पंखा, बैटरा, 12 इनवर्टर, 10 एलईडी, 10 एनराइड सहित 60 मोबाइल, 80 टाटा स्काई कीट, 10 कीट डिश टीवी पार किया है। पीड़ित के अनुसार लाखों रूपये के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीं सूचना देने पर सरायख्वाजा थाने के उपनिरीक्षक चौथी राम सहित डाग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और मुआयना करके चली गयी। चोरी की लिखित सूचना पीड़ित ने हल्का पुलिस को दे दिया है।

No comments

Post a Comment

Home