एसडीएम ने अवैध जमीन पर हुए निर्माण पर चलाया बुलडोजर, भूमाफियों में हड़कंप

जौनपुर । तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरकोनी विकास खंड के भगरी गांव में अवैध रूप ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बनाए गये स्कूल, अर्धनिर्मित मकान, शौचालयों, को धारासाई करा दिया,प्रशासन की इस कारवाई से   अन्य भूमाफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है । उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने बताया कि उक्त गांव के प्रधान के भाई लालबहादुर यादव ने ग्राम समाज की लगभग ढाई एकड़ जमीन पर अबैध रूप से कब्जा करके स्कूल बना रखा था व आवास निर्माण करा रहे थे ,जिसकी शिकायत गांव के ही रामजस प्रजापति ने जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट में अपील कर रखी थी। जिसे प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए अबैध कब्जे को हटाते हुए जमीन को खाली करा दिया ,तथा कुछ लोगों को जो अबैध रूप से झोपड़ी आदि रखकर कब्जा किए हैं उन्हें दो दिन की मोहलत दिया गया है कि दो में अपना अबैध कब्जा हटा ले ,ऐसा न करने पर प्रशासन दो दिन बाद उन्हें जमीन जमीन से बेदखल करने के साथ ही प्रभावी कार्रवाई करेगा। थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह, क्यूआरटी फोर्स, तहसीलदार आशाराम वर्मा, नायब तहसीलदार मान्धाता सिंह, व उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

No comments

Post a Comment

Home