कायस्थ महासभा की बैठक में समाज की एकजुटता पर दिया गया जोर

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उमरपुर में सम्पन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मुकेश जी सहारा रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज कायस्थ समाज राजनीतिक हासिये पर जा रहा है। कायस्थ समाज को राजनीति के क्षेत्र में आगे आना होगा तभी समाज का उत्थान होगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व में महासभा तेजी से मजबूत हो रहा है। इसी क्रम में आगामी मई माह में लखनऊ में आयोजित कायस्थ सम्मलेन पर चर्चा हुई। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महासभा समाज हित में कई योजनाएं संचालित करने जा रही है जिससे समाज के सभी लोगों का उत्थान होगा। जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज के हित के लिये समर्पित लोगों को जोड़कर शीघ्र ही एक नया संगठन बनाया जायेगा जिसमें युवाओं व महिलाओं को भी जोड़कर मौका दिया जायेगा। जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि शीघ्र ही चित्रगुप्त धर्मशाला रुहट्टा में भगवान चित्रगुप्त मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। बैठक का संचालन जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया। अन्त में नगर अध्यक्ष इं. अमित श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पहले मुख्य व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सचिव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अमित अस्थाना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home