अचला घाट पर खुले में शौच करने वालों को नपाप कर्मियों ने पहनाया माला

जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा लोगों को खुले में शौच न करने की अपील वाला कार्यक्रम निरन्तर चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र के निर्देशन में पालिका की टीम ने गोमती नदी के किनारे स्थित कई घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान नगर के अचला देवी घाट पर पहुंची टीम ने खुले में शौच करने वालों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही खुले में शौच न करने की अपील करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव सहित क्षेत्रीय सफाई सुपरवाइजर सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home