जहरीले जन्तु के काटने से महिला की गयी जान

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में बीती रात विषैले जन्तु के काटने से एक महिला की मौत हो गयी। इस घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी नीलम प्रजापति 24 वर्ष पत्नी सोनू प्रजापति देर रात को खेत में कुछ काम से गयी थी। वहां किसी विषैले जन्तु ने उसे काट लिया जिसकी जानकारी होने पर परिजन उसे आनन-फानन में उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home