राज्यमंत्री गिरीश यादव ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

जौनपुर। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जा रहा है जिसके क्रम में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने खेतासराय क्षेत्र के ग्राम अर्जनपुर में रात्रि चौपाल लगाया। इसके पहले प्रातः भ्रमण करके सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये ग्र्रामीणों के घर जाकर प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को खुले में शौच करने से नुकसान समझाया। साथ ही घर में शौचालय बनवाने एवं प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। रात्रि चौपाल में मंत्री श्री यादव ने सीधा संवाद ग्रामीणों करते हुये शिकायतें सुनीं। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को शीघ्र पूर्ण कराकर इसकी सूचना दें। शौचालय निर्माण की गति में कमी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि गांव में लोग शौचालय के लिये जागरुक नहीं हैं और खुले में शौच से होने वाली गम्भीर बीमारियों से अनभिज्ञ हैं जिन्हें जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि यह शौचालय हर उस व्यक्ति को बनवाना है जिसके पास शौचालय नहीं है। बिजली की शिकायत पर उन्होंने जे.ई. से जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि अर्जनपुर ग्राम का 10 मई तक पूर्ण रूप से विद्युतीकरण कर दिया जाय। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपने कार्य के प्रति रूचि न दिखाने एवं लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने उपजिलाधिकारी जय नरायन सचान को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उज्ज्वला गैस योजना के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त किया गया तो बेबी सोनकर, अखिलेश सोनकर, गायत्री बिन्द ने सब्सिडी न आने की शिकायत किया जिस पर मंत्री जी ने बताया कि जितने भी लाभार्थी हैं, वे सभी इस उज्ज्वला योजना में पात्र हैं। इन सबको भी लाभ मिले। लोगों से निवेदन किया कि जो पात्र हैं, वे जाकर फार्म भरें। चौपाल में ग्रामीणों ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास के नाम पर 10 हजार रूपये की अवैध वसूली की गयी है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी से कहा कि लिये गये पैसों को लाभार्थियोें को वापस करायें, अन्यथा ग्राम प्रधान का खाता सीज करायें। जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खोले जाने पर ग्रामवासियों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को बताते हुये कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये बैंक में खाता होना अनिवार्य है। मंत्री जी ने कहा कि विकलांग पेंशन में पात्र को पेंशन जल्द दिया जाय जिस पर कुछ लोगों ने नाम भी नोट कराया। इसी क्रम में श्री यादव ने आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि अपात्रों का नाम सूची से काटकर पात्रों का नाम सूची में दर्ज कर राशन कार्ड दिया जाय। इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों से सीधा संवाद करते हुये पूछा कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच पा रही है या नहीं। इसकी जानकारी प्राप्त करते हुये एक सप्ताह के अन्दर सभी पात्रों का राशन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान पर विस्तार से जानकारी दिया। मंत्री जी ने बच्चों से बुलाकर पूछा कि फल और दूध दिया जाता है कि नहीं जिस पर बच्चों ने सहमति जतायी। चौपाल में ग्रामीणों ने आवास की समस्या, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प न चलने की शिकायत मंत्री जी से किया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को ठीक कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुये गांवों की दशा एवं दिशा में सुधार लाना है। इस अवसर पर प्रधान विमला देवी, राम सूरत बिन्द, नन्द लाल राजभर, अच्छे लाल बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home