पत्रकार डा. गदेला के परिजन पर जानलेवा हमला, लीपापोती में जुटी है जफराबाद पुलिस

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला के पुत्र व नाती पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। उपचार हेतु उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था। बताया गया कि डा. गदेला के पुत्र पत्रकार प्रकाश चन्द्र शुक्ल व नाती सोमू पाण्डेय जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में स्थित अपने घर से सामान लेने बाजार जा रहे थे कि रास्ते में गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जानकारी होने पर जुटे परिजन किसी तरह बीच-बचाव करके घायलों को लेकर जफराबाद थाने गये जहां हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय पुलिस लीपापोती में जुट गयी। किसी तरह तहरीर लेकर थानाध्यक्ष ने घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा। बता दें कि 1 मई को डा. गदेला की पुत्री की शादी है जिसको लेकर पूरा परिवार कार्यक्रमों में व्यस्त है। इधर घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, उधर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। इसको लेकर जनपद के पत्रकारों में थानाध्यक्ष जफराबाद के कार्य व्यवहार को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

No comments

Post a Comment

Home