सट्टेबाजी में हारने के कारण युवक ने खाया ज़हर।


लखनऊ-इण्डियन प्रीमीयर लीग ने सोमवार को राजधानी में फिर एक बार कहर बरपा दिया है और सट्टेबाजी के चक्कर में नवयुवक जान से हाथ धोते-धोते बचा है।सदर में लकड़ी मोहाल निवासी दवा व्यवसाई बादल कुमार जब शाम को घर लौटा तो देखा कि छोटा भाई राहुल कुमार उल्टियां कर रहा है।मामला संदिग्ध देख कर बादल राहुल को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा।जंहा उसका डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया है ग्लूकोस चढ़ने के काफी देर बाद राहुल कुमार को होश आया।
उसने बताया कि वह आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करता था और रविवार को उसने चेन्नई की टीम पर पांच हजार रुपए का सट्टा खेला था जो वह हार गया।सोमवार को सट्टेबाज को पैसे देने के दबाव में आकर राहुल ने जहर खाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया।हलांकि ज़हर खाए युवक के भाई ने आईपीएल में सट्टेबाजी की जानकारी होने से इंकार किया पर पीड़ित ने स्वयं ही सच्चाई से परदा उठा दिया है।

जिस तरह से कैंट थाना क्षेत्र में सट्टे बाजी का कारोबार फल फूल रहा है उससे कहीं ना कहीं कैंट पुलिस भी संदेह के घेरे में आती हुई दिख रही है।आईपीएल या सेंसेक्स में सट्टेबाजी का ये कोई नया मामला नहीं है और आईपीएल मैचों के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है,जिसका शिकार लोग अक्सर होते रहते हैं।

No comments

Post a Comment

Home